चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पठानकोट-भरमौर NH पर दुर्गेठी के पास धाई देवी में एक व्यक्ति की रावी नदी में गिरने के कारण मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति यहां पर सड़क के निर्माण कार्य में लगा हुआ था।
रावी नदी में गिरा व्यक्ति
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उक्त व्यक्ति काम खत्म करके वापस अपने क्वार्टर की ओर जा रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो रावी नदी में जा गिरा।
यह भी पढ़ें : HRTC बस से मिला चरस का जखीरा, सवारी बन बैठा था तस्कर- हुआ अरेस्ट
काम खत्म करके जा रहा था घर
मिली जानकारी के अनुसार, पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के पास कुछ लोग सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे। काम खत्म करने के बाद ये सभी लोग अपने-अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे।
कई साथी भी थे साथ
इसी बीच चीनू नाम के एक व्यक्ति का अचानक पैर फिसल गया और वो सड़क से रावी नदी में जा गिरा। मगर इस बारे में वहां उसके साथ जा रहे किसी भी अन्य व्यक्ति को कोई भनक नहीं लगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचायत प्रधान के पति ने महिला पंच को सड़क पर घसीटा, जानें पूरा मामला
वहीं, जब उसके साथी कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा की चीनू वहां उनका साथ नहीं है। ऐसे में उन्होंने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
नदी किनारे पड़ा मिला शव
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को रावी नदी के किनारे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को घटनास्थल से बाहर निकाला और शिनाख्त के लिए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में PG से गायब हुए दो छात्र, CCTV फुटेज आई सामने; तलाश में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में पाया गया कि व्यक्ति की मौत पांव फिसलने के कारण हुई है। व्यक्ति सड़क निर्माण के कार्य में लगा हुआ था। मृतक की पहचान चीनू सरैन के रूप में हुई है- जो कि झारखंड का रहने वाला था। फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।