सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पांवटा साहिब में एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी। युवक की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
CCTV खंगाल रही पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने CCTV के आधार पर तीन गाड़ियों को डिटेन कर लिया है। मगर अभी युवक को कुचलने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजन कर रहे थे बेटे को फोन, मौसी को कमरे में पड़ी मिली देह
पेट्रोल पंप के पास मिली लाश
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा डाकपत्थर रोड पर पेश आया है। बताया जा रहा है कि खोडोंवाला कुम्हार मोहल्ले का विशाल (25) रात को अपने घर से खोडोंवाला पेट्रोल पंप वाली साइड घूमने (सैर) निकला था।
इसी दौरान रात करीब 10 बजे एक युवक ने उसे घायलअवस्था में पड़े हुए देखा। इसके बाद युवक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवक की मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शहीद हुआ वीर जवान, एक साल के मासूम ने खोया पिता
वाहन ने कुचला जवान युवक
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा युवक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाशी की जा रही है। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी मात्रा में ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए। गुस्साए परिजनों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सड़क पर खूब हंगामा किया।
मामले की पुष्टि करते हुए SHO परुवाला थाना राजेश पॉल ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। पुलिस टीम द्वारा तीन वाहनों को रात को ही डिटेन कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।