#हादसा

August 13, 2024

एक साथ जली आठ चिताएं, पिता ने दी अपनी दो बेटियों और बेटे को मुखाग्नि

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला की जेजों खड्ड में हादसे का शिकार हुए लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एक ही परिवार के आठ लोगों की चिताएं एक साथ जलाई गई हैं। मृतक ऊना जिले के देहला और भटोली के रहने वाले थे।

एक ही साथ जलाई 8 चिताएं

हादसे में लापता हुए सरूप चंद के परिवार के पांच लोगों और सुरेंद्र कौर के तीन बच्चों का आज भरौर साहिब में सतुलज नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया है। सरूप चंद के परिवार को मुखागिन बहरीन में रह रहे उनके बेटे नंद किशोर ने दी। जबकि, सुरेंद्र कौर के पति अमरीक सिंह ने मस्कट से आकर अपने बच्चों को मुखागिन दी। यह भी पढ़ें: नाले में मिली बाइक, 22 वर्षीय अभिषेक के बहने की आशंका- सर्च ऑपरेशन जारी

पिता ने अपनी दो बेटियों-एक बेटे को दी मुखाग्नि

नंद किशोर ने अपने परिवार के पांच सदस्यों और अमरीक सिंह ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे को मुखाग्नि दी। हादसे के बाद से सरूप चंद और सुरेंद्र कौर उर्फ शिन्नो का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।

दो का अभी भी नहीं मिला सुराग

फिलहाल, सरूप चंद और सुरेंद्र कौर को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इन दोनों के मलबे में दबे होने की आशंका है। दोनों को तलाशने के लिए जेंजो खड्ड में JCB से खुदाई की जा रही है। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…

खड्ड में बह गए थे 12 लोग

आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा बीते रविवार को पेश आया था। सुबह करीब आठ बजे देहलां लोअर और भटोली से चालक समेत 12 लोग इनोवा गाड़ी में पंजाब के नवांशहर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मगर जेजों खड्ड में आए उफान आने के कारण इनकी गाड़ी फंस गई। हादसे में गाड़ी समेत उसमें सवार 12 लोग बह गए।

एक ही बच पाया, 11 लोग...

हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा दीपक नाम के व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया गया। मगर 9 लोगों को नहीं बचाया जा सका। मृतकों के शव बीती शाम को एंबुलेंस से गांव देहलां लोअर और भटोली गांव लाए गए हैं। यह भी पढ़ें: 24 साल के आर्यन ने किसी को कुछ नहीं बताया और छोड़ गया दुनिया

मृतकों की पहचान-

  • सुरजीत कुमार पुत्र गुरदास राम
  • परमजीत कौर पत्नी सुरजीत कुमार
  • गगन कुमार पुत्र सुरजीत कुमार
  • पलविंदर कौर पत्नी सरूप चंद
  • नितिन पुत्र सरूप चंद
  • अमानत पुत्री अमरीक सिंह
  • भावना पुत्री अमरीक सिंह
  • हर्षित पुत्र अमरीक सिंह
  • कुलविंद्र सिंह पुत्र हुकम सिंह (वाहन चालक)
  • सुरेंद्र कौर उर्फ शिन्नो पत्नी अमरीक सिंह (लापता)
  • सरूप चंद पुत्र गुरदास राम (लापता)
यह भी पढ़ें: IGMC और AIMSS में भरे जाएंगे 489 पद, जानें पूरी डिटेल

तीन सगी बहनों की हुई मौत

इस दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर रख दिया है। हादसे में तीन सगी बहनों की मौत हुई है। जिसमें परमजीत कौर, पलविंदर कौर और सुरेंद्र कौर उर्फ शिन्नो (लापता) शामिल हैं। पलविंदर और परमजीत की दो सगे भाइयों सुरजीत कुमार और सरूप चंद के साथ शादी हुई है।

चालक ने मान ली होती बात

हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा वाहन चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। अगर वाहन चालक ने बात मान ली होती तो यह हादसा पेश नहीं आता और इतने लोगों की जान नहीं जाती।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख