शिमला/चंडीगढ़। हिमाचल घूमने आई एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। यह लड़की पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और हिमाचल के कसौली घूमने आई थी। हिमाचल में घूमने के बाद जब यह युवती वापस अपनी यूनिवर्सिटी पहुंची तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री कर रही थी सिमरन
छात्रा हरियाणा के करनाल की रहने वाली थी और पंजाब यूनिवर्सिट में पढ़ती थी। छात्रा की पहचान 25 वर्षीय सिमरन के रूप् में हुई है। सिमरन पंजाब यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री कर रही थी और जल्दी ही वह अपनी पढ़ाई पूरी कर वापस अपने घर लौटने वाली थी। इससे पहले ही सिमरन की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल वालों को भी मौका: इंडिया पोस्ट में निकली 44228 नौकरियां, जानें डिटेल
चंडीगढ़ में बिगड़ी सिमरन की तबीयत
सिमरन कुछ दिन पहले ही अपनी यूनिवर्सिटी के दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आई थी। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ कसौली और इसके आसपास के इलाकों में घूमी। जब कसौली घूमने के बाद वह वापस चंडीगढ़ लौटी तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सिमरन की तबीयत बिगड़ता देख कर उसके दोस्तों ने उसे सेक्टर 16 स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: फ्री बिजली के बाद अब बंद होगी HRTC में यात्रा सब्सिडी!, सुक्खू सरकार लेगी बड़ा फैसला
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया। चंडीगढ़ पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है। युवती के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ हिमाचली ही चला पाएंगे होम स्टे, विक्रमादित्य सिंह ने बताई सरकार की तैयारी
दिल की बीमारी की मरीज थी सिमरन
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सिमरन दिल की बामारी की मरीज थी। उन्हें आशंका जाहिर की है कि सिमरन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। परिवार के अनुसार 2013 में भी सिमरन को दिल का दौरा पड़ा था। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। वहीं सिमरन के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।