#हादसा

June 14, 2024

हिमाचल आए थे 5 यार: एक ब्यास में डूबा तो दूसरा भी बचाने के लिए कूद गया

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बिंद्रावणी में एक युवक ब्यास नदी में डूब गया है। लापता युवक की तलाश के लिए ब्यास नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

ब्यास नदी में डूबा युवक

बताया जा रहा है कि युवक के दोस्त ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी थी और पानी के तेज बहाव के कारण वह डूबने लगा था। मगर वहां मौजूद प्रवासी मजदूर ने उसे डूबने से बचा लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जवान को सलाम: क्लर्क बनकर भर्ती हुआ था- अब बना लेफ्टिनेंट

बचाने के लिए दोस्त ने भी लगाई छलांग

मिली जानकारी के अनुसार, लापता युवक जसदीप सिंह शुक्रवार सुबह ही अपने पांच दोस्तों के साथ पंजाब से रोहतांग घूमने के लिए आया था। इसी बीच रास्ते में बिंद्रावणी के पास वह ब्यास नदी की ओर उतर गए। इस दौरान अचानक जसदीप का पैर फिसला और वह ब्यास नदी में डूब गया। उसे डूबता देख उसके दोस्त आकाशदीप ने नदी में छलांग लगाई। मगर पानी के तेज बहाव के कारण वह डूबने लगा, जिसे एक प्रवासी मजदूर ने मुस्तैदी दिखाते हुए बचा लिया। यह भी पढ़ें: भाजपा ने फिर दिया बागियों को टिकट: 6 में 4 को मिली थी हार- इनके क्या हैं आसार उधर, घटना की सूचना मिलते ही SDRF और पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही सुंदरनगर से भी गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

लोगों ने किया था मना

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रवासी मजदूर तनवीर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने युवकों को ब्यास नदी में उतरने से मना भी किया था। मगर इसके बावजूद वह ब्यास में उतर गए और हादसे का शिकार हो गए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख