#हादसा

December 30, 2024

हिमाचल : हाईवे पर पलटी वॉल्वो बस, 35 यात्री थे सवार- मची चीख-पुकार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सुबह-सवेरे एक बस हादसा पेश आया है। कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर एक निजी वॉल्वो बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बस में 30 से 35 लोग सवार थे। हादसे के वक्त सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

हाईवे पर पलटी बस

हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसा जवाली के पास पेश आया है। बस सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा कर हाईवे पर पलट गई। यह भी पढ़ें : साल 2025: जनवरी में आधा महीना बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब-कब

सुबह-सवेरे पेश आया हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 7 बजे पेश आया है। हादसे के वक्त बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। इसी बीच जवाली के पास बस सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि डिवाइडर से टकराते ही बस हाईवे पर पलट गई।

35 लोग थे सवार

हादसे के वक्त बस में 30 से 35 सवारियां सवार थीं- जिन्हें बस के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला गया।हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेन शेल्टर में पड़ी मिली देह, परिवार का नहीं चल पाया पता

तेज रफ्तार से बिगड़ा संतुलन

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए परमाणु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा बस चालक की तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की स्पीड काफी तेज थी। जिसके चलते चालक का बस पर से संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर हाईवे पर पलट गई। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्नो बूट को लेकर पर्यटकों का दुकानदारों से विवाद, हिरासत में 4 लोग

(NOTE: अभी घायलों की नाम की सूची नहीं मिल पाई है। खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख