ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सुबह-सवेरे एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां चिंतपूर्णी में एक निजी बस खाई में गिर गई है। हादसे का शिकार हुई यह बस पंजाब नंबर की है। इस बस में कई लोग सवार होकर चिंतपूर्णी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे।
खाई में गिरी बस
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त पेश आया जब बस चालक तलवाड़ा बाईपास पर सड़क किनारे बस लगा रहा था। इसी दौरान बस सड़क से खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जन्मदिन पर छिन गया अदित्य का जीवन- गहरे सदमें में परिवार
गनीमत रही कि इस भयानक हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ चालक की मौजूद था। बस चालक को मामूली चोटें आई हैं।
चिंतपूर्णी दर्शन करने आए थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, बस के ड्राइवर प्रदीप सिंह ने बताया कि वंश ट्रांसपोर्ट कंपनी की तीन बसें आज सुबह ही अमृतसर से श्रद्धालुओं को लेकर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंची। चालक ने तलवाड़ा बाईपास के पास सवारियों को मंदिर में दर्शन करने के लिए उतार दिया।
बस पार्क कर रहा था ड्राइवर
इसके बाद चालक बस को लगाने के लिए थोड़ी आगे ले जा रहा था। इसी दौरान बस का प्रशर नहीं बना और बस बैक होकर खाई में गिर गई। बस के गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो कारों में जोरदार टक्कर, आठ लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में कोई जानी-नकुसान नहीं हुआ है। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हुई है और चालक की मामूली चोटें आई हैं। मामले की पुष्टि करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज दीपक राणा ने बताया कि हादसे में सिर्फ बस को नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में कोई भी सवारी नहीं थी।