#हादसा

November 6, 2024

हिमाचल : बस ड्राइवर को आया चक्कर, रौंदी 3 गाड़ियां- हर ओर मची चीख-पुकार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बस हादसा पेश आया है। यहां विकासनगर में एक प्राइवेट बस तीन गाड़ियों से टकरा गई है। हादसे के वक्त बस सवारियों से भरी हुई थी। बस के वाहनों से टकराते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

तीन गाड़ियों से बस की टक्कर

बताया जा रहा है कि हादसा बस ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने के कारण पेश आया है। बस चलाते-चलाते उसे अचानक चक्कर आ गया और बस हादसे का शिकार हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…

बस का बिगड़ गया संतुलन

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे आज सुबह करीब 9 बजे पेश आया है। हादसे का शिकार हुई प्राइवेट बस नंबर HP637960 पंथाघाटी से शिमला बस स्टेंड की ओर जा रही थी। इसी बीच विकास नगर पहुंचते ही बस के ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई और उसने बस से नियंत्रण खो दिया।

सवारियों में मची चीख-पुकार

इस दौरान अनियंत्रित बस सड़क पर चल रही अन्य तीन गाड़ियों से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त बस में लगभग 30 सवारियां सवार थीं। सभी सवारियां और तीन गाड़ियों में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मगर हादसे में बस और तीनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचली बंदा इंस्टाग्राम पर चला था बकरियां खरीदने, राजस्थान पहुंचकर हुआ कंगाल

कंडक्टर की सूझबूझ से बची कई जानें

लोगों का कहना है कि इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी। मगर बस में सवार एक अन्य बस के कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों ने बताया कि जैसे ही बस के ड्राइवर को चक्कर आया और बस असंतुलित हो गई- वैसे ही कंडक्टर ने बस का स्टीयरिंग पहाड़ी की तरफ काट दिया। अगर वो ऐसा नहीं करता तो बस गहरी खाई में लुढ़क सकती थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख