हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा बस सड़क हादसा पेश आया है। यहां आनी उपमंडल के शकेलहड़ और करन्थल के बीच एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बस में बच्चों और महिलाओंं समेत करीब 25 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में बस खाई में गिरने के कारण पूरी तरह चकनाचूर हो गई है।
बताया जा रहा है कि यह बस करसोग से आनी आ रही थी। इसी बीच शकेलहड़ के पास बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस के गिरनीे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह
ड्राइवर समेत 3 की मौत
इस हादसे में ड्राइवर-चालक समेत सभी सवारियों को गहरी चोटें आई हैं। हादसे में बस ड्राइवर समते तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP आनी चंद्रशेखर ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा तीखे मोड़ पर बस के अनियंत्रित होने के कारण हुआ है। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।