#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: सरकारी स्कूल के शौचालय की गिरी दीवार, चार मासूम चपेट में आए

हिमाचल के सरकारी स्कूल में शौचालय की दीवार गिरने से चार बच्चे घायल

शेयर करें:

Primary school tiproli rohru shimla toilet wall collapses school children injured

शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति के बारे में तो आप जानते ही हैं। लेकिन स्कूलों की यह दयनीय स्थिति कब आपके बच्चों पर भारी पड़ जाए, यह कोई नहीं कह सकता। इसी तरह की एक बड़ी घटना हिमाचल के शिमला जिला से सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के शौचालय की दीवार अचानक से गिर गई। इस दीवार के गिरने से चार स्कूली मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

रोहड़ू की टिपरोली पाठशाला में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र रोहड़ू उपमंडल की उपतहसील जंगला की ग्राम पंचायत थाना की प्राथमिक पाठशाला टिपरोली में हुआ है। शौचालय की दीवार गिरने से स्कूल के चार मासूम बच्चे घायल हो गए हैं।घायलों को उपचार के लिए तुरंत ही सिविल अस्पताल रोहड़ू में पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल नंबर की कार ने कुचल दिया नौजवान: धड़ से अलग हुई गर्दन

शौचालय की दीवार गिरने से चार मासूम घायल

घायल हुए बच्चों के अनुसार आज यानी बुधवार दिन के समय टिपरोली प्राथमिक पाठशाला में स्कूल के बच्चे पुराने शौचालय के पास खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक शौचालय की दीवार गिर गई। दीवार और उसकी छत की चपेट में आने से चार बच्चों के सिर हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। बच्चों के अनुसार स्कूल में दो शिक्षक हैं, लेकिन एक शिक्षक स्कूल आया नहीं था और दूसरा शिक्षक हादसे के समय मौके पर नहीं था।

 

यह भी पढ़ें: पति की आंखों के सामने दलदल में बह गई पत्नी, गुच्छी ढूंढने गई थी

घायल बच्चों को रोहड़ू अस्पताल में करवाया भर्ती

हादसे की सूचना मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल बच्चों को रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चों में सात वर्षीय हिमांशु, आठ वर्षीय आशीष, छह वर्षीय रवीना और सात वर्षीय सुशील शामिल हैं।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में बच्चों से बात की और उनके बयान दर्ज किए। बताया जा रहा है कि स्कूल में बच्चों के लिए नया शौचालय बनाया गया है। लेकिन बच्चे पुराने शौचालय के पास खेल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल से चंडीगढ़ में पढ़ने भेजी थी बेटी: कॉलेज जा रही थी- स्कॉर्पियो ने उड़ाया

बच्चों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में आई चोटें

वहीं इस मामले में अस्पताल के एमएस डॉ रविंद्र शर्मा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी विद्यार्थियों का उपचार चल रहा है। दो छात्रों को सिर में चोटें आई हैं।  डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि विद्यार्थियों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा हादसा स्कूल के पुराने शौचालय की दीवार और छत गिरने के कारण हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल नंबर की कार ने कुचल दिया नौजवान: धड़ से अलग हुई गर्दन

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख