#हादसा

September 12, 2024

नदी किनारे खेल रहे थे बच्चे और फिर कुछ ऐसा देखा कि चिल्ला उठे

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में पिंजौर-नालागढ़ रोड पर बद्दी एरिया के नजदीक नदी किनारे बच्ची का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में रहने वाले बच्चों ने खेलते हुए बच्ची का शव देखा था। जिसके बाद इसकी सूचना हिमाचल पुलिस को भी दे दी गई।

खेलते बच्चों ने देखा शव

खबर के अनुसार, गांव खोखरा के साथ लगते नदी किनारे लगभग 3 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं की हो पाई है। वहीं, खेलते बच्चों ने पहले इस शव को नदी किनारे देखा, जिसकी सूचना अपने परिवार को दी। सूचना के बाद नदी किनारे रह रहे लोगों ने मढ़ावाला चौकी को खबर पहुंचाई। जिसके बाद मौके पर पुलिस आ पहुंची। यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के बेटे से पकड़ा चिट्टा, हुआ गिरफ्तार- पिता ने दिया इस्तीफा

हिमाचल पुलिस भी पहुंची

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये शव 3 साल की बच्ची का है और शव 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि बच्ची की उंगली कटी है। पुलिस को शक है कि ये उंगली किसी जानवर ने खाई है। वहीं, इस घटना की सूचना हिमाचल पुलिस को भी दे दी गई। बॉर्डर होने के चलते हरियाणा पुलिस को शक है कि यह शव हिमाचल के बद्दी से यहां पहुंचा हो।

किसका शव, जांच कर रही पुलिस

बता दें कि शव की शिनाख्त के लिए बद्दी पुलिस को बुलाया गया था। फिलहाल, बच्ची की पहचान करवाने के लिए पुलिस पूछताछ में जुट गई है। 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। यह भी पढ़ें: संजौली में हुए लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल- दर्जनों हिंदू नेता गिरफ्तार!

हत्या या दुष्कर्म?

बता दें कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है कि कहीं बच्ची का मर्डर तो नहीं किया गया या दुष्कर्म का मामला तो नहीं है। हालांकि इन सब का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि बच्ची का शव कालका शव गृह में रखवा दिया गया। आस पास के पुलिस स्टेशनों में बच्ची की शिनाख्त क लिए सूचना भेजी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख