कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन प्रदेश में कहीं ना कहीं दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की कीमती जानें जा रही हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है। यहां एक गाड़ी सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिरकर नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज शुक्रवार दोपहर बाद को कुल्लू जिला के निरमंड खंड के बागीपुल में हुआ है। यहां करीब दो बजे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया और नीचे खड्ड में पहुंच गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलांे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार
सड़क से खड्ड में गिरी पिकअप
पुलिस के अनुसार आज शुक्रवार दोपहर दो बजे के आसपास एक पिकअप बागीपुल से जाओ की तरफ जा रही थी। जैसे ही पिकअप ढारे नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित वाहन सड़क से नीचे कुर्पण खड्ड में जा गिरा। गाड़ी के गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस थाना निरमंड को भी मामले की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, करते थे चरस की डील
एक की मौके पर मौत
मौके पर पहुंची निरमंड थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचाया और वहां से उन्हंे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। गाड़ी में चालक सहित चार लोग सवार थे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ बैठा था परिवार, कमरे में चली गई महिला- पति बुलाने गया तो…
क्या कहते हैं डीएसपी आनी
हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान लाल चंद पुत्र हरिदास गांव कलोटी तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जबकि बहादुर सिंह, हरि सिंह और राम प्यारी घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार चालक महिला ने रौंदा बुजुर्ग, दुकान पर जा रहा था बेचारा
हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन घायल हुए हैं। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।