#हादसा

November 26, 2024

हिमाचल : अपनी ही गाड़ी ने व्यक्ति को कुचला, टायर के नीचे लगा रहा था पत्थर

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां झंडूता क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी ही गाड़ी की चपेट में आ गया है। हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के वक्त व्यक्ति अपनी गाड़ी को पार्क कर रहा था।

गाड़ी पार्क कर था व्यक्ति

बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत उसके घर के पास में ही हुई है। गाड़ी लगाकर वो घर जाने की तैयारी में था, लेकिन इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पढ़ाई के तनाव ने छीन लिया लाडला बेटा, काम पर गए थे माता-पिता

टायर के नीचे लगाने लगा पत्थर

मिली जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय संजय कुमार धराडसानी गांव का रहने वाला था। संजय काम से लौटा तो घर के पास वो अपनी पिकअप गाड़ी नंबर HP69-6696 को पार्क कर दी। सड़क पर ढलान होने के कारण संजय गाड़ी से उतरकर उसके पिछले टायर के नीचे पत्थर लगाने लगा।

घर के पास मिली दर्दनाक मौत

इसी दौरान उतराई होने के कारण गाड़ी पीछे की तरफ चल पड़ी और संजय गाड़ी के नीचे आ गया। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत संजय के परिवार को सूचित किया और संजय को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी तक पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला प्रधान से दो सगे भाइयों ने की मारपीट, उप प्रधान को भी पीटा संजय को गंभीर हालत में AIIMS अस्पताल बिलासपुर ले जाया जा रहा था। मगर संजय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मामले की पुष्टि करते हुए DSP मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पक पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख