#हादसा

July 20, 2024

हिमाचल: खड्ड में जा गिरी पिकअप, तीन लोग थे सवार, दो ही बच पाए

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां गाय लेकर जा रही एक पिकअप के गंभर खड्ड में गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। गाय को भी काफी चोट आई है। मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, जो जायलंग गांव का रहने वाला था। वहीं इस हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान जायलंग निवासी नरेश कुमार और मांडला निवासी सादिक मोहम्मद उर्फ कालू के रूप में हुई है।

अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई थी पिकअप

दरअसल तीनो व्यक्ति अपनी पिकअप में गाय लेकर वाकनाघाट.ममलीग रोड से होते हुए वाकनाघाट कि ओर जा रहे थे। अभी पिकअप वाकनाघाट-ममलीग रोड पर ही पहुंची थी कि चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना वारंट घर में घुस आई पुलिस! परेशान हुए आदमी ने दे दी जा.न अनियंत्रित गाड़ी गंभरेश्वर शिव मंदिर के नजदीक गंभर खड्ड में लुढ़क गई। गाड़ी के गिरने की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और गाड़ी में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला। साथ ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दे दी।

घायलों को कर दिया था आईजीएमसी रेफर

हादसे की सूचना, मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो को नजदीकी अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया। यह भी पढ़ें: युवक ने पुल से रावी नदी में लगा दी छलांग, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता जहां डाक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया और बाकी दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। दोनों घायलों की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन अनिल धोल्टा ने कहा है कि मौके पर मौजूद लोगों का बयान दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही गाड़ी अनियंत्रित होने और हादसे के अन्य कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख