#हादसा

July 8, 2024

शराब खत्म हुई तो बोतल लेने निकल पड़े चाचा-भतीजा, खाई में जा गिरी गाड़ी

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप् से घायल हो गया। यह हादसा सोलन के चायल में हुआ है। यहां एक पिकअप गाड़ी सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में चाचा और उसका 20 वर्षीय भतीजा सवार थे और शराब खत्म होने पर नई बोतल लेने जा रहे थे।

शराब खत्म होने पर बोतल लेने जा रहे थे चाचा भतीजा

दरअसल सोलन के चायल में एक चाचा भतीजा बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी बीच उनकी शराब खत्म हो गई तो और पीने की इच्छा पर चाचा पिकअप गाड़ी लेकर नई शराब की बोतल लेने के लिए निकलने लगा। जिसे देख भतीजा भी उसके साथ गाड़ी में सवार हो गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा के नेता को पुलिस ने पकड़ा: 27 लोगों के साथ पार्टी कर रहा था अभी दोनों कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में चाचा की मौत हो गई। जबकि भतीजा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

100 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी

पुलिस को दिए बयान में 20 वर्षीय युवराज गांव कटोला निवासी जनेडघाट ने बतया कि वह बीती रात को अपने चाचा नीलकमल के साथ समरहिल रिजॉर्ट टिंबरू चायल में बैठ कर शराब पी रहे थे। यह भी पढ़ें: खेलते खेलते पानी के टैंक में जा गिरी दो साल की बच्ची, नहीं बचाया जा सका रात 11 बजे के करीब उनकी शराब खत्म हो गई तो पिकअप गाडी नंबर (एचपी 64बी 4966) में दोनों चाचा भतीजा शराब लेने के लिए चायल बाजार गए। गाड़ी चाचा नील कमल चला रहा था। करीब आधा किलोमीटर दूर जाने पर अचानक से चाचा ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिरा दिया। यह भी पढ़ें: खेलते खेलते पानी के टैंक में जा गिरी दो साल की बच्ची, नहीं बचाया जा सका

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

हादसे के बाद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चाचा नील कमल को मृत घोषित कर दिया। जबकि भतीजे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की सड़कों से गायब होंगे 15 साल पुराने वाहन,परिवहन विभाग ने कर ली तैयारी

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख