#हादसा

November 30, 2024

हिमाचल: खाई में गिरी गाड़ी के नीचे दब गई महिला, डिपो से सामान लेने जा रही थी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। ऐसा ही एक सड़क हादसा राजधानी शिमला में हुआ है। यहां पति और देवर के साथ डिपो से सामान लेने जा रही महिला की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में गाड़ी में सवार दोनों भाई घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

शिमला के मशोबरा में हुआ हादसा

दरअसल यह हादसा शिमला जिला के मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीरन के बटोला रोड़ पर हुआ है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय महिला सरला अपने पति नीलू के साथ देवर राकेश की पिकअप गाड़ी में बैठ कर डिपो से सामान लेने जा रही थी। घर से निकलने के थोड़ी ही दूरी पर गाड़ी चला रहे देवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ले रही 500 करोड़ रुपए कर्ज, कहां से करेगी वेतन-पेंशन का जुगाड़ ?

घर से निकलते ही हो गया हादसा

यह लोग अपने घर गांव बेल से पीरन जा रहे थे। लेकिन गाड़ी करीब 60 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में महिला गाड़ी के नीचे दब गई। गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी के नीचे दबी महिला को निकालने का प्रयास किया। जिसके लिए एक जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। यह भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह नाम से जाना जाएगा ये कॉलेज, सीएम सुक्खू ने की घोषणा

जेसीबी से गाड़ी हटा कर निकाली महिला

जेसीबी की मदद से गाड़ी को हटाकर महिला को नीचे से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक राकेश और उसके भाई नीलू को हल्की चोटें आई थीं, उन्हें उपचार कर घर भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम- रोहतांग में हल्की बर्फबारी शुरू, बढ़ने लगी ठंड

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसआई जुन्गा महेंद्र सिंह ने बताया कि आज शनिवार को महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया गया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के मंत्री और विधायक को जनता ने दिखाए काले झंडे- गो बैक के नारे भी लगे

महिला के हैं दो बेटे और एक बेटी

बताया जा रहा है कि मृतक सरला और उसके पति नीलू के दो बेटे और एक बेटी हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। बच्चे बार बार अपनी मां को तलाश कर रहे हैं। वहीं तहसीलदार जुन्गा नारायण वर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख