शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। उपमंडल रामपुर के ननखड़ी में एक पिकअप दुर्घटना का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त पिकअप में दो लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच घई।
एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, दूसरे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें : HRTC बस में रात को चढ़ा था व्यक्ति, सुबह सीट पर पड़ी मिली देह
नाले में गिरी पिकअप
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 8 बजे के पास पेश आया है। पिकअप चालक अपनी पिकअप नंबर HP27B0426 को लेकर गांव खनोग से शोली की तरफ जा रहा था। इस दौरान गड़ासू कैंची के पास अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे नाले में गिर गई।
पिकअप में दो थे सवार
हादसे में पिकअप में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलुपुल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम
हादसे का शिकार हुए दोनों लोग ननखड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान राकेश और घायल की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया की पुलिस टीम ने BNS की विभिन्न मेंधाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।