बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। जिले के झंडूता क्षेत्र में पिकअप और कार में जोरदार टक्कर रहो गई है। हादसे के वक्त कार में चार महिलाओंं समेत 6 लोग सवार थे। कार और पिकअप की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
कार और पिकअप की टक्कर
हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के 6 सदस्य सवार थे- जो कि रिश्तेदारी से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले उजड़ा सुहाग, अब बेटे ने की कोख सूनी- महिला पर टूटा दुखों का पहाड़
एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बेहना जट्टा ग्राम पंचायत के कोठी गांव के पास किरतपुर नेरचौक फोरलेन मार्ग पर पेश आया है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 6 सदस्य अपनी कार में सवार होकर किसी रिश्तेदार के घर पर चल रहे कार्यक्रम से वापस अपने घर की ओर हंसी-खुशी आ रहे थे।
मौके पर मची चीख-पुकार
इसी दौरान कोठी पहुंचते ही उनकी कार की आगे चल रही पिकअप नंबर HP24D9169 के साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह
घायलों की पहचान
हादसे में एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान-
- बबली देवी
- रेखा देवी
- संध्या देवी
- दीपिका कुमारी
- विनोद कुमार
- अक्षय कुमार
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए AIIMS अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है। दीपिका कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।