#हादसा

September 2, 2024

हिमाचल: आदमी के ऊपर से गुजर गया पिकअप, अस्पताल ले जाने का भी मौका ना लगा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां कुमारसैन में पिकअप बैक करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई है- जो कि शैली का रहना वाला था।

पिकअप की चपेट में आया व्यक्ति

हादसा इतना भयानक था कि हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। जबकि, पिकअप की चपेट में आने से रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुआ बड़ा भूस्खलन, तीन की मौ*त; कई श्रद्धालु घायल

सेब की पेटियां उतारने आया था चालक

बताया जा रहा है कि पिकअप चालक दीपक अपनी गाड़ी नंबर HP92 2101 से शैला में सेबा की पेटियां उतार रहा था। इसी दौरान जब दीपक अपनी गाड़ी बैक करने लगा तो रणजीत सिंह गाड़ी के फ्रेम की चपेट में आ गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

हादसे में रणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में रणजीत को अस्पताल पहुंचाया गया। मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज

साथ ही पिकअप चालक दीपक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर रही है। पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : पति की आंखों के सामने 150 मीटर गहरी खाई में गिरी पत्नी, जानें पूरा मामला हाल ही में ऐसा एक हादसा कालका-शिमला NH पर पेश आया था। जिसमें सेब से लदा ट्राला सड़क पर पलट गया था।हादसे के वक्त चालक और परिचालक सेब से लदा ट्रक लेकर सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी बीच कालका-शिमला NH पर जाबली के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्राला बीच सड़क पलट गया।

परिचालक की मौत, PGI में चालक

हादसे में ट्राले में सवार दोनों लोग ट्राले के अंदर फंस गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से परिचालक को ट्राले से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेज दिया। जबकि, चालक की बाजू ट्राले के नीचे फंस गई थी। रेस्क्यू टीमों को घायल चालक को ट्राले में से निकालने में करीब तीन घंटे का समय लगा। अस्पताल में उपचार के दौरान परिचालक की मौत हो गई। जबकि, चालक अभी भी PGI में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब का सीजन पीक पर है। कई छोटे-बड़े हिमाचल से सेब लोड कर बाहरी राज्यों में पहुंचाने जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई इलाकों में भारी बारिश का दौर भी जारी है। जिस कारण वाहन चालकों को रास्ते में भूस्खलन और फिसलन के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कई वाहन चालक तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण अपनी जान भी गवा रहे हैं। जबकि, कुछ वाहन चालकों की गलती के कारण दूसरों को अपनी जान ने हाथ धोना पड़ रहा है। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख