#हादसा

December 29, 2024

हिमाचल : जन्मदिन पर छिन गया अदित्य का जीवन- गहरे सदमें में परिवार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। शिलाई उपमंडल में एक हंसते-खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उपमंडल के शमाह गांव में एक नौजवान युवक की मौत हो गई है। युवक के असामयिक देहांत से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

जन्मदिन पर युवक की मौत

बताया जा रहा है कि युवक की मौत उसके जन्मदिन के दिन ही हुई है। लाडले बेटे को खोने से मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में माहौल गमगीन है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो कारों में जोरदार टक्कर, आठ लोग थे सवार; मची चीख-पुकार

एक हफ्ते पहले हुई थी टांग दर्द

मिली जानकारी के अनुसार, शमाह गांव का रहने वाला 18 वर्षीय आदित्य को पिछले एक हफ्ते से टांग में दर्द की शिकायत थी। परिजन उसे इलाज के मेडिकल कॉलेज नाहन ले गए थे। वहां मौजूद प्रारिंभक जांच में डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

लंग्स हो चुके थे डैमेज

परिजनों को डॉक्टर्स ने बताया कि आदित्य के लंग्स में इंफेक्शन हो गई है और उसके लंग्स पूरी तरह से डैमेज हो चुके हैं। डॉक्टर्स की बात सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब पिछले सात दिनों से आदित्य का PGI में उपचार चल रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बढ़े खाद के दाम, दो दिन बाद 240 रुपए मंहगी मिलेगी- देखें रेट लिस्ट

PGI में ली अंतिम सांस

डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावूद आदित्य को नहीं बचाया जा सका। आदित्य ने अपने जन्मदिन पर अस्पताल में अंतिम सांस ली। लाडले बेटे की मौत के बाद से पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। परिवार उसका जन्मदिन मनाने की तैयारियों में था। मगर उन्हें क्या पता था ये सब खुशियां मातम बदल जाएंगी।

माता-पिता का छोटा बेटा था आदित्य

बताया जा रहा है कि आदित्य ऋषिकेश से शास्त्री की पढ़ाई कर रहा था। आदित्य तीनों भाई में से सबसे छोटा था। आदित्य की मौत से पूरे परिवार सदमें है। ग्रामीणों का कहना है कि आदित्य पढ़ाई में हमेशा अव्वल आता था। आदित्य का स्वभाव भी शांत और मददगार था। आदित्य की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख