कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आगजनी की एक घटना पेश आई है। जिले के काईस क्षेत्र के पास कोटाधार में एक खोखे में आग लगई है। इस घटना में आग में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए हैं।
कमरे में लगी आग
बताया जा रहा है कि कमरे में पेट्रोल का कैन रखा हुआ था। वहीं, पास में तंदूर जल रहा था- जिसकी आग से उठी चिंगारी के कारण पेट्रोल ने आग पकड़ ली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बर्फ पर स्किड हुई कार, टिप्पर के नीचे घुसी- मची चीख-पुकार
तीन बच्चों समेत पांच झुलसे
मिली जानकारी के अनुसार, पहले खोखे में आग लगी। फिर एक दम से आग पूरे घर में फैल गई। घटना के वक्त घर में दंपति समेत तीन बच्चे मौजूद थे। आग में पति-पत्नी और उनकी 13 साल की बेटी बुरी तरह झुलस गए। जबकि, घर के दूसरे कमरे में सो रहे दो अन्य बच्चे भी आग की चपेट में आ गए हैं।
आग की लपटों को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। साथ ही सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने तीन की गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: गहरी खाई में गिरी कार, दो ने तोड़ा दम- एक की हालत नाजुक
घायलों की पहचान
- विशाल
- विमला
- अंजलि (13)
- विवेक (16)
- तन्वी (8)
इस घटना में विशाल, विमला और अंजलि बहुत ज्यादा झुलस गए हैं। तीनों को उपचार के लिए नेरचौक रेफर किया गया है। तन्वी और विवेका कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन हैं। यह परिवार नेपाली मूल से संबंध रखता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास लेने गई थी महिला, परिजनों को घासनी में मिली देह- उड़े होश
मामले की पुष्टि करते हुए फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वा ने बताया कि आगजनी की इस घटना में खोखा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। फिलहाल, मौके पर पहुंची टीमों द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।