#हादसा

December 13, 2024

हिमाचल: शादी की धाम खाकर घर लौट रहा था शख्स, रास्ते में हो गई अनहोनी

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में शादी की धाम खाने गए एक व्यक्ति को दर्दनाक मौत मिली। व्यक्ति शादी समारोह में गया था। वहां पर धाम खाने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और जिंदा घर नहीं पहुंचा पाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

शादी की धाम खाने गया था व्यक्ति

दरअसल चंबा जिला के दाड़वीं क्षेत्र में एक व्यक्ति खाई में गिर गया। व्यक्ति शादी में धाम खाने गया था और वापस लौटते समय अचानक उसे उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। व्यक्ति जब ककला के पास पहुंचा था, तभी उसका कच्चे रास्ते पर पैर फिसल गया था। वहां मौजूद कुछ लोगों ने व्यक्ति को खाई में गिरते हुए देख लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

लोगों ने घटना की जानकारी व्यक्ति के परिजनों को और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजन स्थानीय लोगों की मदद से खाई में पहुंचे तो व्यक्ति को बेसुध पाया। घायल को तुरंत ही खाई से निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र अछरो राम निवासी गांव ऊंहा डाकघर दाड़वीं जिला चंबा के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैंक से घर लौट रहा था नितिश, स्कूटी को अज्ञात वाहन ने किया हिट

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख