#हादसा

October 5, 2024

हिमाचल: परिवार को रोता छोड़ गया शख्स, रात के अंधेरे में छत से गिरा

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कभी सड़क हादसे तो कभी अन्य हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां छत से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालता था। व्यक्ति की मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है।

छत से गिरे शख्स की मौत

दरअसल ऊना शहर के वार्ड नंबर तीन गलुआ मोहल्ला में एक व्यक्ति छत से गिर गया। व्यक्ति यहां किराये के मकान में रहता था। यह हादसा बीती रात को उस समय हुआ, जब आधी रात को शख्स बाथरूम करने के लिए उठा था। इसी बीच वह अचानक से छत से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

बिहार से आकर यहां करता था मेहनत मजदूरी

मृतक व्यक्ति की पहचान सपोद पासवान पुत्र पुनीत पाद पासवान गांव परसोना जिला मोतिहारी बिहार के रूप में हुई है। सपोद पासवान पिछले काफी समय से गलुआ मोहल्ला में किराये के मकान में रहता था। परिजनों के अनुसार सपोद रात को बाथरूम करने के लिए उठा था और छत से नीचे गिर गया। इस घटना में उसे गहरी चोटें लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में रेत, बजरी हो सकती है महंगी- खनन पर लगेंगे 3 तरह के शुल्क

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: छात्रों से भरी स्कूल बस खाई में लटकी, मासूमों की चीखों से दहल उठा क्षेत्र

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बता दें कि सपोद बिहार से यहां मेहनत मजदूरी करने आया था। मेहनत मजदूरी कर वह अपना और अपने परिवार का पेट पालता था, लेकिन अब उसकी मौत से उसके परिजनों पर आर्थिक संकट आ गया है। एक तरफ जहां परिवार का मुखिया परिवार को अकेला छोड़ कर चला गया, वहीं दूसरी तरफ अब परिवार पर परिवार चलाने की मुश्किल पैदा हो गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख