चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत झज्जाकोठी में करंट की चपेट में आने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक बिजली बोर्ड में कार्यरत टीमेट की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है- जो कि टिकरीगढ़ का रहने वाला था।
करंट की चपेट में आया 29 वर्षीय पवन
बताया जा रहा है कि पवन झज्जाकोठी के नीचे लगे ट्रांसफॉर्मर के साथ 11केवी लाइन में आई खराबी को ठीक कर रहा था। पवन अकेले ही लाइन में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए गया था। उसके साथ कोई अन्य बोर्ड कर्मचारी भी नहीं था और ना ही कोई स्थानीय व्यक्ति मौजूद था। पवन की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें: नकली ADG बनकर शातिर कर रहा था ठगी, DGP हिमाचल की सास निकली महिला
बिजली लाइन की कर रहा था मरम्मत
जानाकरी के अनुसार, पवन कुमार दोपहर बाद झज्जाकोठी में खंभे पर चढ़कर बिजली लाइन के मरम्मत कार्य में जुटा हुआ था। इस दौरान अचानक लाइन में करंट का प्रवाह होने के कारण पवन को जोरदार झटका लगा और वो खंभे से जमीन पर गिर गया।
करीब डेढ़ घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा पवन
करीब डेढ़ घंटे तक पवन जमीन पर पड़ा रहा। इसके बाद खेत में काम करने जा रहे एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी। उसने तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय लोगों, पुलिस और बिजली विभाग को दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सैलरी-पेंशन के लिए इंतजार बरकरार, आज CM से मिलेंगे कर्मचारी नेता
वहीं, सूचना में मिलते ही मौके पर पहुंचे पवन के सहयोगी और उच्चाधिकारी उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
क्या कह रहा है बिजली बोर्ड?
बिजली बोर्ड का कहना है कि तकनीकी खराबी ठीक करने के समय विजली की सप्लाई बंद थी। बाकायदा शटडाउन लिया गया था। यह घटना बिजली गिरने के कारण हुई है।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा कागाजी औपचारकिताएं निपटाने और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पवन के सहयोगियों और स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल-सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सदन में होगी तीखी नोक-झोंक
उठ रहे कई सवाल
आपको बता दें कि पवन की मौत के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर पवन के साथ कोई और कर्मचारी मौजूद होता तो उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता था और उसकी जान बच सकती थी। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तकनीकी खराबी को जांचने से पहले शटडाउन लिया था तो फिर अचानक करंट कैसे आई।