कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां शकेलहड़ और करन्थल के बीच एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
गहरी खाई में गिरी बस
हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में बस खाई में गिरने के कारण पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसे
(NOTE: खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलने के बाद खबर को अपडेट कर दिया जाएगा)