कुल्लू। देवभूमि हिमाचल में इन दिनों चारों तरफ त्योहारी सीजन की धूम मची हुई है। दिवाली के त्योहार को कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में सूबे के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। इसी बीच हिमाचल के कुल्लू जिले से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घर से लापता था व्यक्ति
दरअसल, यहां एक व्यक्ति पिछले कुछ समय से घर से लापता था। घरवालों को उम्मीद थी कि वो आज नहीं तो कल घर वापस लौट आएगा। मगर अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तीन महीने पहले नदी में गिर गई थी थार, इस हालत में मिला ड्राइवर
परिजनों ने हर जगह की तलाश
मिली जानकारी के अनुसार, जिला कुल्लू का रहने वाला 47 वर्षीय पूर्ण चंद कुछ दिन पहले घर से लापता हो गया था। परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
नदी किनारे पड़ा मिला शव
वहीं, अब कुछ स्थानीय लोगों ने छन्नीखोड़ क्षेत्र के पास पार्वती नदी के किनारे पत्थरों के बीच एक शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि ये शव पूर्णचंद का है- जो कि घर से लापता था और घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दिवाली से पहले बुझ गया एक घर का चिराग, शादी अटेंड करने जा रहा था सचिन
कैसे हुई पूर्णचंद की मौत?
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पूर्णचंद की मौत कब और कैसे हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
फिलहाल, पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। परिजनों ने किसी पर भी मौत का शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।