कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा उड़ान भरते समय पेश आया है। प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट राइसन में हुए इस हादसे में एक टूरिस्ट की मौत हो गई है। जबकि, एक पायलट घायल हो गया है।
क्रैश हुआ पैराग्लाइडर
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पैराग्लाइडिंग करते समय पैराग्लाइडर असंतुलित हो गया और डगमगा कर क्रैश हो गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब : जो 20 वर्षों के बाद निकलते हैं यात्रा करने
उड़ान भरते पेश आया हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल शाम को आंध्र प्रदेश से आए एक पर्यटक ने रायसन पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरी थी। इस दौरान पर्यटक के साथ पायलट भी मौजूद था। मगर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया और पैराग्लाइडर क्रैश होकर गिर गया।
पर्यटक और पायलट थे सवार
हादसे में पर्यटक औक पैराग्लाइडर पायलट दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत उपचार के लिए भुंतर में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर पर्यटक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मंडी रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर जा रहे थे दो दोस्त, पैरापिट से टकराई बाइक; मची चीख-पुकार
पर्यटक की मौत, पायलट घायल
ऐसे में आनन-फानन में पर्यटक को उपचार के लिए नेरचौक अस्पताल पहुंचाया गया। मगर वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 31 वर्षीय महेश रैडी के रूप में हुई है।
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तीन बच्चों के मां की मोहब्बत, पति का मुंह और गला..
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पैराग्लाइडर डगमगाया कैसे।