कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां जिया-बिजौरा फोरलेन सड़क मार्ग पर त्रेहन चौक पर एक बाइक चालक की सड़क पर चल रहे बैल के साथ टकराने से मौत हो गई है। जबकि, युवक की मां घायल हो गई है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अनिकेत के रूप में हुई है- जोकि जिया गांव का रहने वाला था।
बाइक पर मां भी थी साथ
बताया जा रहा है कि अनिकेत अपनी मां के साथ बाइक पर आ रहा था। इसी बीच उसकी बाइक सड़क पर चल रहे एक बैल से टकरा गई। हादसे में अनिकेत और उसकी मां बीच सड़क पर गिर गए। हादसे में अनिकेत गंभूर रूप से घायल हो गया और उसकी मां को भी चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: नाहन में दुकान और यूपी में गाय कु.र्बान: ये ही है वो जावेद- उठी गिरफ्तारी की मांग
बेटे ने अस्पताल में तोड़ा दम
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों दोनों घायलों को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि, उसकी मां अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। इस संदर्भ में पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
नदी में स्टंट करने उतरा 19 वर्षीय ब्लॉगर: हुई मौत
यह दुखद हादसा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पेश आया है। यहां जलाल नदी में 19 वर्षीय ब्लॉगर साकिब की स्टंट करते समय नदी में डूबने से मौत हो गई है। साकिब अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर नाहन से महीपुर में नहाने गया हुआ था।
वीडियो बनाने के लिए साकिब अपने दोस्त को मोबाइल फोन थमाकर खुद नदी में उतरा था। इसी दौरान साकिब नदी में गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फंदे से लटका मिला शव: 16 साल का था गुरविंद्र
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक 16 वर्षीय नाबालिग ने फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। युवक का शव घर के पास पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है।
बताया जा रहा है कि गुरविंद्र रा मृतक की पहचान गुरविंद्र कुमार के रूप में हुई है- जोकि गोदंपुर जयचंद का रहने वाला था।त को घर से खाना खाने के बाद कहीं चला गया था। अगले दिन सुबह गांव के एक व्यक्ति ने गुरविंद्र के शव को उसके घर से करीब 500 मीटर दूर पेड़ से लटका हुआ देखा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें