#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल: चिट्टे के ओवरडोज से छिन गई जिंदगी, 30 साल का था रोशन लाल
कुल्लू में युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा, चिट्टे के ओवरडोज से गई जान
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में दो दिन पहले एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नदी के किनारे पर मिला था। वहीं, अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। युवक के मौत के कारणों का पता चल गया है।
बताया जा रहा है कि युवक की मौत चिट्टे का ओवरडोज करने के कारण हुई है। यह खुलासा युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नशे का आदी था और काफी ज्यादा चिट्टे का सेवन करता था। युवक सीरिंज के माध्यम से भी नशा करता था। युवक के शरीर पर सुई चुभोने के काफी निशान मिले हैं।
बता दें कि बीती 26 अप्रैल को जिला कुल्लू के भुंतर में युवक व्यास नदी के किनारे बेसुध पड़ा मिला था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिर युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मसाज का करता था काम मृतक युवक 30 वर्षीय रोशन लाल पुत्र शौंकी, जबलपुर मध्यप्रदेश का रहना वाला था। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथख भुंतर में रह रहा था और यहीं पर मसाज का काम करता था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि नशे का ओवरडोज करने के कारण युवक की मौत हुई है।