#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल: सड़क से खाई में लुढ़की जेसीबी, नहीं बच पाया ऑपरेटर; पसरा मातम

मंडी में जेसीबी हादसे में ऑपरेटर की मौत, दूसरा घायल

शेयर करें:

Operator lost life jcb rolling ditch gohar mandi himachal

मंडी। हिमाचल में आज से चैत्र नवरात्रे शुरू हो गए हैं। आज पहले ही नवरात्र पर प्रदेश भर से कई सड़क हादसों (Road Accident) की खबरें सामने आई हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हुई है। अब एक ऐसा ही एक हिमाचल के मंडी जिला के गोहर से सामने आया है। यहां एक जेसीबी के पलटने से उसमें सवार ऑपरेटर की मौत हो गई है। ऑपरेटर की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है।

मंडी के गोहर में जेसीबी की चपेट में आने से ऑपरेटर की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज यानी मंगलवार सुबह हुआ है। आज लोक निर्माण विभाग जंजैहली की जेसीबी का ऑपरेटर जेसीबी मशीन को लेकर चियूनी बस स्टैंड के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक जेसीबी सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार एक अन्य 22 वर्षीय युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।

जेसीबी लेकर काम पर जा रहा था ऑपरेटर

इस हादसे में जान गंवाने वाले की व्यक्ति की पहचान रूप सिंह (56) पुत्र हरि सिंह के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय डिंपल कुमार पुत्र दीप कुमार के रूप में हुई है। हादसे (Road Accident)की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग ने बताया कि लोक निर्माण विभाग जंजैहली की जेसीबी चियूनी में अपने काम पर जा रही थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नवरात्र के पहले दिन 6 साल की बच्ची पर चढ़ गई कार, पसरा मातम

इस दौरान मशीन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इससे जेसीबी की चपेट में आने से ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक इस हादसे में घायल हुआ है। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख