ऊना। हिमाचल में कभी सड़क हादसों में तो कभी ट्रेन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति ट्रेन की चपेट में कैसे आया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कब हुआ यह हादसा
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को दौलतपुर से ऊना की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह हादसा जिला के उपमंडल अंब के तहत आते शिवपुर में पेश आया। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसकी सूचना किसी ने अंब स्टेशन मास्टर को दी थी।
यह भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की हंगामेदार शुरूआत- परिसर में धरने पर बैठे BJP विधायक
मौके पर ही हो गई मौत
बताया जा रहा है कि अंब स्टेशन मास्टर को किसी ने जानकारी दी कि साबरमी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का ट्रक चालक लद्दाख में हुआ लापता- 13 दिन पहले आया था आखिरी फोन
कहां का रहने वाला था मृतक शख्स
ट्रेन की चपेट में आने वाला व्यक्ति बाहरी राज्य का बताया जा रहा है। मृतक व्यक्ति की पहचान हरज्ञान सिंह निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। हरज्ञान शिवपुर में ही मजदूरी कर करता था। रेलवे चौकी ऊना के इंचार्ज अजय ऐरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी बढ़ी मुश्किलें, अनुराग ठाकुर सहित 3 सांसदों ने दर्ज कारवाई FIR
रेलवे पुलिस कर रही मामले की जांच
रेलवे पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर व्यक्ति ट्रेन की चपेट में कैसे आया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया हो। हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लोगों की लापरवाही से ही यह हादसे हो रहे हैं।