#हादसा

November 28, 2024

हिमाचल: घर भी नहीं पहुंच पाया शख्स, रास्ते में हो गया कुछ ऐसा, चली गई जा*न

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल में बढ़ रहे हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रदेश में कभी सड़क हादसे तो कभी अन्य हादसों में हर दिन लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा अब हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

खाई में कैसे गिरा शख्स

यह हादसा चंबा जिला की बाट पंचायत के बेही में हुई है। यहां एक शख्स अपने घर लौट रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो जाएगी और व्यक्ति अब कभी अपने घर नहीं पहुंच सकेगा। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पैर फिसलने से खाई में गिरा होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और माफिया: लकड़ी से भरे 15 वाहन पकड़े, रैकी करने वाले भी धरे

घर लौटते समय हुआ हादसा

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 65 वर्षीय किरपो राम पुत्र हीरा निवासी गांव रौणी दी भुई जिला चंबा के रूप में हुई है। किरपो राम जुम्महार की तरफ गया था, रात को जब वह वापस लौट रहा था तो घर के पास पहुंचने से कुछ ही दूर पहले अचानक वह 75 फीट गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। किरपो राम के खाई में गिरने का कारण पैर फिसलना माना जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह

खुद गिरा, गिराया गया

हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आज गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि व्यक्ति पैर फिसलने से ही खाई में गिरा था, या कोई और कारण है। यह भी पढ़ें : मछली के स्वाद ने ली जा*न, झील में डूब गया शख्स; 32 साल थी उम्र

परिजनों को दी फौरी राहत

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 25 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि खाई में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : अस्पताल बंद हुआ तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे ये बीजेपी MLA, जनता में भी आक्रोश

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख