#हादसा

December 27, 2024

हिमाचल: पेड़ और बाथरूम ने छीन ली दो लोगों की जिंदगी, जानें क्या हुआ

शेयर करें:

ऊना/ बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में हर दिन हादसों में लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही दो हादसे हिमाचल के ऊना और बिलासपुर जिला में हुए हैं। दोनों ही हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसों की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है। ऊना जिला में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के चलते मौत हो गई। यह हादसा व्यक्ति के घर के पास ही हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव केा कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेड़ से गिरे शख्स की मौत

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पास ही पेखूबेला में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 59 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र बलठी राम निवासी पेखूबेला जिला ऊना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जसवंत शुक्रवार को अपने घर के पास ही एक पेड़ पर चढ़ा था। इसी बीच अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर आ गिरा। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 18 हजार में डोला इमान, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट इंचार्ज रिश्वत लेते धरा

अस्पताल में तोड़ा दम

जमीन पर गिरने से जसवंत सिंह घायल हो गए। जिन्हें परिजन तुरंत ही इलाज के लिए रीजनल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे में धुत्त युवकों ने पहले दुकान पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दुकानदार को पीटा
बाथरूम में गिरा व्यक्ति
इसी तरह से हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक व्यक्ति की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा बिलासपुर जिला के बरमाणा के तहत आते खतेड़ गांव में हुआ है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि 52 वर्षीय राम लाल बाथरूम गए थे। अचानक उनके चीखने की आवाज सुनाई दी। परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उन्हंे बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल डैहर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: टिप्पर की टक्कर से सड़क पर गिरा स्कूटी सवार, सिर पर चढ़ गया टायर

परिजनों को नहीं कोई शक

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रामलाल के बेटे और अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने राम लाल की मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख