#हादसा

January 7, 2025

हिमाचल में बुखारी से दहक उठा मकान, रसोई में बैठी थी बुजुर्ग महिला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। रोहडू उपमंडल की स्पैल वैली में एक घर में आग लगने के कारण बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई है। आगजनी की इस घटना में घर भी पूरी तरह जलकर राख हो गया है।

आग में जिंदा जली महिला

बताया जा रहा है कि आग की भेंट चढ़ा घर तीन मंजिला था और उसमें 6 कमरे थे। घटना के वक्त महिला रसोई घर में बुखारी के पास बैठी हुई थी। इस घटना के बाद परे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में PNB से 20 लाख के गहने गायब, 35 साल पहले लिया था महिला ने लॉकर

रसोई में बैठी थी बेचारी

मिली जानकारी के अनुसार, स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव में बीती रात दोसरी देवी नाम की बुजुर्ग महिला अपने घर की रसोई में बुखारी के पास बैठी हुई थी। इस दौरान अचानक रसोई की दीवारों पर लगाई गई लकड़ी ने आग पकड़ ली। घर के बाकी लोग घर से बाहर भागने में सफल रहे। मगर बुजुर्ग महिला घर से बाहर नहीं निकल पाई और घर में फंस गई।

घर बुरी तरह जलकर राख

वहीं, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मकान बुरी तरह जलकर राख हो गया। जबकि, दोसरी देवी भी आग में जिंदा जल गई। घर से आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर काफी देर बाद आग पर काबू पाया। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी दस्तावेज पर बना TGT मास्टर, कई साल से सैलरी ले कर रहा मौज इसके बाद टीम ने दोसरी देवी को घर की ऊपरी मंजिल से मृत अवस्था में बरामद किया। दोसरी देवी का शरीर बुरी तरह जल चुका था। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आगजनी की इस घटना में बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है। साथ ही घर और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए दिए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख