शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां रोहड़ू उपमंडल के जुब्बल क्षेत्र में एक JCB चालक ने बुजुर्ग को रौंद दिया है। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई है।
JCB चालक ने रौंदा बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बुजुर्ग झाड़ियों के बीच बैठा हुआ था। JCB चालक बुजुर्ग का चचेरा भाई था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव
खेत की खुदाई करने गया था चालक
जानकारी के अनुसार, हादसा बीती रात को पेश आया है। बताया जा रहा है कि JCB चालक रण बहादुर जुब्बल में पेट्रोल पंप के पास एक खेत की खुदाई करके अपनी JCB लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान खेत के लिए बने वेकल्पिक रास्ते पर अंधेरा होने के कारण 60 वर्षीय प्रताप सिंह JCB की चपेट में आ गया।
इस हादसे में JCB चालक प्रताप सिंह को JCB के साथ 8 से 10 मीटर चक घसीटते हुए ले गया। हादसे में प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तराखंड के उतरकाशी का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल 10वीं पास को यहां मिलेगी नौकरी, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
नशे में धुत था प्रताप
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि JCB चालक खुद ही पुलिस थाने पहुंच कर जांच में शामिल हुआ है। पुलिस टीम द्वारा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया हादसे के वक्त प्रताप सिंह नशे में धुत था और वो झाड़ियों के बीच था। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।