#हादसा

December 5, 2024

हिमाचल : न्यू प्रेम बस ने रौंदी कार, बेटे के सामने मां ने ली अंतिम सांस

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां धर्मशाला-नगरोटा सड़क मार्ग पर पास एक निजी बस ने कार को कुचल दिया है। हादसे के वक्त कार में मां और बेटा सवार थे। इस भयानक हादसे में महिला की मौत हो गई है। जबकि, महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल है।

निजी बस ने कुचली कार

हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों मां-बेटा क्षतिग्रस्त कार में ही फंस गए थे। दोनों को कड़ी मशक्कत कर कार को काटकर उसमें से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद से बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में गांव का बेटा बना इंग्लिश लेक्चरर, किसान पिता का सीना हुआ चौड़ा

घर के पास पेश आया हादसा

आपको बता दें कि हादसा धर्मशाला-नगरोटा सड़क मार्ग पर पास मझेटली के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि न्यू प्रेम कंपनी की बस HP68A-2525 काफी तेज स्पीड में थी। यह बस धर्मशाला से मनाली जा रही थी। जबकि, हादसे का शिकार हुए मां-बेटा अपने घर से हाईवे के लिए मारुती स्विफ्ट कार HP40C-9664 निकाल रहे थे।

कार में फंस गए थे मां-बेटा

हादसे के वक्त गाड़ी बेटा चला रहा था और मां उसकी मदद कर रही थी। इसी बीच अचानक हाईवे पर आई तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को कुचल दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को दी गई। हादसे में दोनों मां-बेटा कार ही फंस गए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल: हेडमास्टर से 61 लाख की ठगी- जानें क्या है पूरा मामला

मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

लोगों ने कटर की मदद से कार को काटकर मां-बेटे को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने JCB की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बस के नीचे बाहर निकाला। मृतका की पहचान बिंता देवी (60) और घायल की पहचान चंदन (32) के रूप में हुई है।

बस ड्राइवर-कंडक्टर फरार

मामले की पुष्टि करते हुए ASP हितेश लखनपाल ने बताया कि हादसे के बाद से बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल लाई जा रही है। पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख