#हादसा

October 16, 2024

हिमाचल : परिवार ने खोया जवान बेटा, पिता ने 3 दिन पहले ही गिफ्ट की थी गाड़ी

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। नाहन में NH पर एक पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त पिकअप चालक अपने दोस्त के साथ सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी।

पिता ने बेटे को लेकर दी पिकअप

इस दर्दनाक हादसे में पिकउप चालक की मौत हो गई है। पिकअप चालक को उसके पिता ने अभी तीन-चार दिन पहले ही पिकअप खरीद कर दी थी। मृतक की पहचान बिक्कू के रूप में हुई है- जो कि पांवटा साहिब के जामना गांव के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : सवा करोड़ की बस में सफर करेगें हिमाचली- 300 नई बसों की खरीद में जुटी सुक्खू सरकार

पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, बिक्कू पिकअप नंबर HP-17-H-2729 को लेकर शाम को अपने दोस्त गुड्डू के साथ पांवटा से नाहन सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान ट्रक नंबर HP-17-G-8725 ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बिक्कू गंभीर रूप से घायल हो गाया।

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बिक्कू

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बिक्कू को उपचार के लिए जुनेजा प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बिक्कू को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: होटल में लड़कियों के जिस्म की लग रही थी बोली, दे*ह व्यापार का पर्दाफाश

परिवार ने खोया जवान बेटा

बताया जा रहा है कि बिक्कू के पिता रतूराम ने अभी तीन-चार दिन पहले ही बिक्कू को पिकअप खरीद कर दी थी। मगर उन्हें का पता था कि इसी गाड़ी के कारण वे अपने जवान बेटे को खो देंगे। जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। ड्राइवर की पहचान आबिद के रूप में हुई है- जो कि पांवटा साहिब के लोहगढ़ के रूप में हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख