चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में खाई में गिरने से जान गंवाने वाले नरोत्तम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नरोत्तम की मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। नरोत्तम की मौत के बाद उसकी पत्नी और दो बच्चों की पूरी जिम्मेदारी बूढ़े बाप के कंधों पर आ गई है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
नरोत्तम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मंगलवार देर रात खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी गाड़ी से मिली चरस, टिफिन बॉक्स में छुपाकर ले जा रहे थे दो लोग
दो छोटे बच्चों ने खोया पिता
नरोत्तम की मौत के बाद उनके परिवार का पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं बचा है। अब नरोत्तम के बुजुर्ग पिता को घर का पालन-पोषण करना पड़ेगा। नरोत्तम के परिवार में उसके पिता, पत्नी, एक बेटी और बेटा है। उसके दोनों बच्चे अभी छोटे हैं। नरोत्तम का बेटा छठी कक्षा और बेटी तीसरी कक्षा में पढ़ती है।
बूढ़े बाप के कंधों पर जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को कोई मदद प्रदान नहीं की गई है। ऐसे में परिवार को बच्चों के पालन-पोषण की चिंता सता रही है। बूढ़े पिता को अपने परिवार का पालन-पोषण दिहाड़ी-मजदूरी करके करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों की टूटी उम्मीद, 15 दिन बाद सड़क पर पड़ी मिली लापता शख्स की देह
काम से लौट रहा था घर
विदित रहे कि, चुराह के उल्लाह गांव का 37 वर्षीय नरोत्तम मंगलवार को अपने किसी काम से घर से बाहर गया था। रात को नरोत्तम घर लौट रहा था, इसी दौरान शायद उसका पैर फिसला और वह 30 से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। देर शाम तक जब नरोत्तम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था।
रातभर खाई में पड़ा रहा नरोत्तम
नरोत्तम पूरी रात खाई में पड़ा रहा। रात को ठंड और खाई में गिरने से घायल होने के चलते सुबह तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुधवार दोपहर बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पाया कि खाई में कुछ गिरा हुआ है। जब ध्यान से देखा गया तो ऊपर से एक नरोत्तम पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और नरोत्तम के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने जब खाई में उतर कर देखा तो नरोत्तम अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, 6 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर
लोगों ने इस दौरान स्थानीय डॉक्टर को भी मौके पर बुला लिया। डॉक्टर ने जब युवक की जांच की तो बताया कि युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर पोस्टमार्टम के बादल शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि, अभी तक नरोत्तम की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।