सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक चलती कार में आग लग गई है। इस घटना में कार बुरी तरह जलकर राख हो गई है। घटना के वक्त कार में केवल ड्राइवर ही सवार था। घटना के वक्त मौके पर लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
चलती कार में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबाथू के जाड़ला के पास पेश आई है। घटना के वक्त कार ड्राइवर कार लेकर अर्की की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में चलती कार से धुआं निकलने लगा और कार में आग लग गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां की 13वीं पर बेटी के हाथ लगा फोन, मैसेज और रिकॉर्डिंग से खुले बड़ा राज
कार में सवार था ड्राइवर
इसके बाद ड्राइवर मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत कार से बाहर निकल गया। इसी बीच देखते ही देखते कार के चारों ओर आग लग गई। कार से आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। मगर आग इतनी तेज थी कि पलभर में ही कार राख के ढेर में बदल गई।
जलकर राख हुई कार
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों द्वारा घटना के बारे में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना में आग बुरी तरह जल चुकी थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवी-देवता- जिनके पास है हजारों-करोड़ों की संपत्ति; रथ में जड़ा है सोना
उधर, मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में कार के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, घटना के बाद मौके पर गाड़ियों का जाम लग गया। पुलिस टीम के जवानों द्वारा वाहनों की भीड़ को मौके से हटाया गया।