हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमरीपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां NIT हमीरपुर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। हादसे के वक्त युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था।
युवक के सिर पर लगी चोट
बताया जा रहा है कि युवक होटल में काम करता था। युवक की मौत सिर पर गहरी चोट लगने के कारण हुए है। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तीन बच्चों के मां की मोहब्बत, पति का मुंह और गला..
पैरापिट से टकराई बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर रात करीब 11.30 बजे अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान हमीरपुर-टौणीदेवी सड़क पर NIT हमीरपुर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में युवक बाइक से गिरकर पैरापिट से टकरा गया।
दो युवक थे सवार
हादसे में एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वो बेसुध हो गया। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने तुरंत हादसे की सूचना होटल मालिक को दी। होटल मालिक ने मौके पर गाड़ी भेजी- जिसमें दोनों युवकों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नहाती महिला का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
एक की मौत, दूसरा घायल
मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है- जो कि धगोटा का रहने वाला था। घायल की पहचान शुभम चौहान के रूप में हुई है- जो कि टौणीदेवी का रहने वाला है। हादसे के वक्त बाइक शुभम चला रहा था।
होटल में करता था काम
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को भी सूचित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों का कहना है कि वो घर में खाने पर राजेश का इंतजार कर रहे थे। मगर उन्हें क्या पता था कि उन्हें ऐसी कोई खबर सुनने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 700 शिक्षकों की निकली भर्ती, पर सरकार ने बदले तैनाती के नियम
मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसा बाइक के असंतुलित होने के कारण पेश आया है।