#हादसा

December 6, 2024

हिमाचल : मां के सामने बेटे ने ली अंतिम सांस, घर पर इंतजार करता रह गया पिता

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दुखद खबर सामने आई है। जनपद के देहरा-ज्वालामुखी मार्ग पर बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में मां की आखों के सामने 24 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई है।

युवक को मिली दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है हादसे के वक्त युवक अपनी बाइक पर अकेला ही था। जबकि, युवक के पीछे दूसरी बाइक पर उसका छोटा भाई और मां सवार थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में मिली सरकारी कर्मचारी की देह, टैक्स डिपार्टमेंट में था तैनात

दूसरी बाइक पर थे मां और भाई

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा रात करीब 10 बजे देहरा-ज्वालामुखी मार्ग पर कुंदली हार के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी के सिहोरपाईं का 24 वर्षीय दीपक देहरा के सुनहेत में एलुमिनियम की दुकान में काम करता था।

पत्थर से टकराई दीपक की बाइक

दीपक अपनी बाइक नंबर HP36B-6041 से रात को सिहोरपाईं जा रहा था। इस दौरान उसका भाई भी पीछे अपनी बाइक पर मां के साथ आ रहा था। रास्ते में दीपक की बाइक सड़क किनारे पड़े एक पत्थर से टकरा गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई को कूरियर से चरस भेज रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

हादसे में दीपक बाइक समेत सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर कुछ समय बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दीपक की मौत के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दीपक की मां रोती-बिलखती अपने बेटे को पुकारती रही। घटनास्थल पर मौजूद छोटे भाई का भी रो-रो कर बुरा हाल था।

सदमे में पूरा परिवार

बताया जा रहा है कि दीपक अपने पीछे माता-पिता और छोटा भाई छोड़ गए हैं। दीपक के पिता इन सब का घर लौटने का इतंजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि घर पर उनके बेटे की लाश आएगी। हादसे के बाद दीपक का पूरा परिवार सदमे में हैं। जबकि, जवान युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के कारोबारी ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 50 करोड़, खुद हुआ फरार हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल में भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा बाइक के बेकाबू होने के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख