#हादसा

December 10, 2024

हिमाचल : फोन पर बात कर रही थी युवती, कान के पास हुआ ब्लास्ट

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटी पहाड़ी राज्य में आपको ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन दिख जाएगा। सूबे के युवाओं में मोबाइल फोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है कि यह युवा हादसे का शिकार हो जाते हैं।

मोबाइल फोन हुआ ब्लास्ट

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। यहां सलूणी के बिचुणी गांव में एक युवती के कान के पास हाथ में मोबाइल फोन फट गया है। घटना के वक्त युवती फोन पर किसी से बात कर रही थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : विवाहिता ने छोड़ी दुनिया, मायके पक्ष के आरोप पर सास गिरफ्तार

बात कर रही थी युवती

मिली जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय किरण देवी शाम को अपने मोबाइल फोन पर किसी रिश्तेदार से बात कर रही थी। इसी दौरान उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया। हादसे में किरण गंभीर रूप से घायल हो गई।

कमरे में हुआ धमाका

कमरे में धमाके और किरण के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों द्वारा फिर स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद किरण को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह

घर पर नहीं था कोई

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त किरण घर में अकेली थी। ऐसे में अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि किरण कितनी देर से फोन पर बात कर रही थी। मामले की जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल महाजन ने बताया कि युवती अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।

हाथ में फटा पॉवर बैंक

आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा एक मामला कुल्लू जिले से सामने आया था। जहां पॉवर बैंक फटने के कारण 20 वर्षीय युवक का हाथ बुरी तरह झुलस गया। दरअसल, बीती शुक्रवार रात के समय युवक ने पॉवर बैंक को चार्ज पर लगाया हुआ था। सुबह जैसे ही उसने इसे चार्जिंग से हटाने की कोशिश की तो अचानक से पावर बैंक में एक जोरदार धमाका हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, बुझ गए दो घरों के चिराग- मची चीख-पुकार धमाके के कारण युवक का हाथ बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने युवक को ढालपुर अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे शिमला के IGMC अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख