सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजगढ़ उपमंडल में खंडहर मकान से एक व्यक्ति का शव मिला है। यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था।
बेटियों के सिर से उठा पिता का हाथ
मृतक के भाइयों ने शव की शिनाख्त की है। उन्होंने बताया कि मृतक की दो बेटियां भी हैं और वह दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था।
यह भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह बिगड़ैल शहजादा, मां ने नहीं सिखाया महिला सम्मान करना
संदिग्ध परिस्थितियों में था लापता
मिली जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल का रहने वाला 47 वर्षीय देवेंद्र सिंह पिछले कई दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों के पास उसको काफी ढूंढा। मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
खंडहर मकान में मिला शव
वहीं, अब बीते दिन स्थानीय लोगों को उसका शव धूमन में एक खंडहर मकान के कोने में मिला है। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना यशवंतनगर पुलिस को दी। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया।
शरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के शव के पास से 100 रुपए का नोट, आटे की एक खाली थैली, इस्तेमाल किए गए तंबाकू के पैकेट और बीड़ी के रैपर मिले हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पहले कराया किशोरी का अबॉर्शन, फिर दफना दिया नवजात
कुछ दिनों से था काफी परेशान
शव की शिनाख्त मृतक के भाइयों ने की है। मृतक के भाइयों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। उनका कहना है कि उनका भाई पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP राजगढ़ विद्याचंद नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।