#हादसा

November 20, 2024

हिमाचल : परिजनों की टूटी उम्मीद, लापता शख्स की जंगल में पड़ी मिली देह

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के विकास खंड स्वारघाट की ग्राम पंचायत कल्लर के साथ लगते जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति पिछले करीब 6 दिन से घर से लापता था। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

परिजनों की टूटी उम्मीद

परिजन इस उम्मीद में थे कि व्यक्ति सही-सलामत घर लौट आएगा। मगर परिजनों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। व्यक्ति की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी

जंगल में मिला व्यक्ति का शव

व्यक्ति का शव आज सुबह जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला है। मृतक की पहचान 43 वर्षीय पंकज शर्मा के रूप में हुई है- जो कि बिलासपुर के घुमारवीं का रहने वाला था।

कई दिनों से था घर से लापता

मिलाी जानकारी के अनुसार, पंकज बीती 14 नवंबर से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई हुई थी। परिजनों ने अपने स्तर पर और पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से हर संभव जगह पर पंकज को ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, अब पंकज का शव जंगल में पड़ा मिला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्तों के साथ बाजार गया युवक लापता, तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार

घास लेने गए थे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि सुबह के समय कल्लर गांव के लोग घास लाने के लिए जंगल में गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने जंगल में एक शव पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पंचायत के वार्ड मेंबर को दी। वार्ड मेंबर ने मौके पर पहुंचकर पाया कि शव की पहचान की। साथ ही मृतक के परिजनों और पुलिस को भी सूचित कर दिया।

औँधे मुंह पड़ा हुआ था

पंकज का शव जंगल में पंजाब एरिया क्षेत्र में औंधे मुंह पड़ा हुआ था। ऐसे में पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पंकज कुमार विकास खंड स्वारघाट की ग्वालथाई, बस्सी व दबट पंचायतों में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को एक और झटका, HPTDC के होटलों को बंद करने का आया फरमान

किराए के कमरे में रहता था पंकज

वर्तमान में पंकज गांव खरकडी में परमजीत के पास किराए के कमरे में रहता था। परमजीत ने बताया कि बीती 14 नवंबर को जब वो पंकज को अपने मोटरसाइकिल पर कमरे में वापस ला रहा था। इसी बीच कैंचीमोड़ के वो दोनों शौच करने के लिए रुके। इसी दौरान पंकज कहीं गायब हो गया था। जिसके बाद परमजीत ने परिजनों संग पुलिस थाना स्वारघाट में पंकज की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल, अभी व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख