सिरमौर। वीरभूमि हिमाचल के एक और जवान ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। सिरमौर जिला के राजगढ़ स्थित हाब्बन पंचायत के उपरला पालू गांव के शहीद लांस नायक प्रवीण शर्मा (28) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान बीते शनिवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। जिसके बाद उनकी पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव लाई जा रही है।
आज होगा अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि शहीद की देह को हेलिकॉप्टर के माध्यम से चंड़ीगढ़ तक लाया जाएगा। वहां से सड़क मार्ग से उनकी देह को राजगढ़ पहुंचाया जाएगा। दोपहर बाद जवान का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HRTC की चलती बस में ड्राइवर से मारपीट, ढांक से टकराई- कई लोग थे सवार
प्रवीण की शहादत की खबर पाते ही उनके घर पर रिश्तेदार जुटना शुरू हो गए थे। जानकारी मिली है कि स्पेशल फोर्स की एक यूनिट शहीद के घर पहुंच चुकी है। शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाना है।
बंधने जा रहा था सेहरा, बंध गया कफन
जानकारी के अनुसार, परिवार प्रवीण की शादी करवाना चाहता था। बीते माह ही प्रवीण का रिश्ता भी तय हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी साल अक्टूबर महीने में घर वाले बेटे के सिर पर सेहरा बांधने की तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। बेटा तिरंगे में लिपट कर घर पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के डर से भागी थी गर्भवती महिला, मंदिर में दिया नवजात को जन्म
इकलौता सहारा था प्रवीण
प्रवीण अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनके शहीद होने से मां-बाप से बुढ़ापे का सहारा छिन गया है। प्रवीण शर्मा अपने पीछे माता-पिता और बूढ़ी दादी को छोड़ गए हैं। वहीं, प्रवीण शर्मा की 2 विवाहित बहनें भी अपने भाई की राह ताक रही हैं।
आतंकी मुठभेड़ में हुए शहीद
आपको बता दें कि बीते कल शाम को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें प्रवीण शर्मा और एक अन्य वीर जवान शहीद हो गया। जबकि, तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई है।