चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। मणिमहेश यात्रा पर निकले चार दोस्तों की कार पठानकोट-भरमौर NH 154A पर हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मणिमहेश यात्रा पर निकले थे 4 दोस्त
बताया जा रहा है चारों युवक मणिमहेश यात्रा पर जाने के लिए घर से निकले थे। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रास्ते में युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई।
यह भी पढे़ं: दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया, छत पर कर रहा था काम
गहरी खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब नंबर की कार PB37J-1938 में जालंधर के रहने वाले चार युवक मणिमहेश यात्रा पर जाने के लिए निकले थे। इसी बीच सुबह बनीखेत से कुछ दूर तालगूट गांव के पास उनकी कार खाई अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई।
एक की मौत, तीन घायल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने पाया की दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को खाई में पड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और तुरंत नागिरक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया।
यह भी पढे़ं: हिमाचल: रात में ढाबे पर सोए थे दो युवक, अज्ञात लोग आए और छीन ली जिंदगी
मृतक की पहचान संदीप कुमार (45) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान करन (36), राहुल (32) और संजय (40) के रूप में हुई है। सभी युवक पंजाब के जिला जालंधर के कस्बा फिल्लौर से संबंध रखते हैं। हादसे का शिकार हुए युवकों में से दो युवक सगे भाई हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवकों के परिवार को हादसे के बारे में सूचित कर दिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पहाड़ों पर संभल कर चलाएं गाड़ी
मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह सावधानी से वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में उतराई के दौरान वाहनों के ब्रेकिंग सिस्टम का अत्यधिक गर्म होना दुर्घटना का प्रमुख कारण रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से यह आवश्यक है कि उतराई के दौरान वाहन की गति नियंत्रित रखते हुए बड़े गेयर का प्रयोग करें। रात के समय बिल्कुल यात्रा ना करें।
यह भी पढ़ें: 2500 करोड़ की ठगी कर दुबाई भागा व्यक्ति, पुलिस ने सीज की 70 कनाल जमीन
26 अगस्त से शुरू होगी यात्रा
आपको बता दें कि मणिमहेश यात्रा अभी आधाकारिक रूप से शुरू नहीं हुई है। मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी और 11 सितंबर तक चलेगी। बावजूद इसके वहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं, बहुत सारे लोग इस दौरान हादसों का शिकार भी हो रहे हैं।
हाल ही में मणिमहेश यात्रा पर निकले सात दोस्तों के साथ भी दर्दनाक हादसा पेश आया था। यह युवक ऊना जिला से एक गाड़ी में सवार होकर पवित्र मणिमहेश यात्रा पर निकले थे। लाहडू-नुरपूर मार्ग पर टिक्कर नाला के पास भारी बारिश के चलते सड़क पर जमे कीचड़ में इन लोगों की गाड़ी फंस गई। गाड़ी को निकालने के लिए युवक धक्का देने के लिए बाहर निकले।
यह भी पढ़ें: स्क्रब टायफस ने डराए लोग, मां-बेटे की जान जाने के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा
मलबे में दबा मिला युवक का शव
इसी बीच भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया और भारी मलबा बह कर सड़क पर पहुंच गया। जिसे देख कर सभी दोस्त यहां वहां भागने लगे। इसी बीच ऊना जिला के दौलतपुर निवासी जसबीर पुत्र जीत सिंह भूस्खलन की चपेट में आ गया और मलबे के साथ ही बह गया। अगले दिन घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर मलबे से उसका शव बरामद किया गया।