कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक की मौत के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पर्यटक अपने दोस्तों के साथ कसोल घूमने आया था और यहीं पर एक होटल में कमरा लेकर ठहरा हुआ था।
कसोल में पर्यटक की मौत
व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर पर्यटक की मौत के असल क्या कारण रहे। पुलिस द्वारा व्यक्ति के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पंचायत प्रधान के पति ने महिला पंच को सड़क पर घसीटा, जानें पूरा मामला
झारखंड से आया था घूमने
बताया जा रहा है कि व्यक्ति झारखंड से अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आया था। इसी दौरान सभी दोस्त मणिकर्ण घाटी घूमने आए थे और कसोल के एक होटल में ठहरे हुए थे। मृतक की पहचान चंचल कुमार (68) के रूप में हुई है- जो कि झारखंड के रामगढ़ का रहने वाला था।
दोस्तों के साथ होटल में लिया था कमरा
जानकारी के अनुसार, बीती 16 नवबंबर को शाम के समय सभी दोस्तों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद अचानक चंचल की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते रात करीब 10.30 बजे उसके दोस्त उसे उपचार के लिए CHC जरी ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में PG से गायब हुए दो छात्र, CCTV फुटेज आई सामने; तलाश में जुटी पुलिस
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया।
मौत के कारणों का खुलासा
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मृतक के दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर मामले की आगामी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक
होटल में पड़ी मिली थी युवती
आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा एक मामला राजधानी शिमला से भी सामने आया था। यहां दोस्तों के साथ घूमने आई एक पर्यटक युवती की मौत हो गई थी। युवती गुजरात की रहने वाली थी। युवती की शिमला के एक निजी होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया गया कि युवती होटल में चक्कर खाकर गिर पड़ी थी और उसकी कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।