मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित बैजनी नाले में एक 22 वर्षीय युवक के बह जाने की आशंका है। इसे लेकर पुलिस ने बैजनी नाले में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बीते दिनों जोगिंद्रनगर में पानी के तेज बहाव में एक बाइक बहती हुई मिली थी।
22 साल का अभिषेक लापता
बताया जा रहा है लापता युवक अभिषेक हारसीपत्तन क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस को उसके लापता होने की शिकायत मिली थी। जिसके चलते जोगिंद्रनगर पुलिस ने शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर बैजनी नाले में सर्च अभियान शुरू किया है।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…
पानी में बहती मिली थी बाइक
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों जब जोगिंद्रनगर में पानी के तेज बहाव में बाइक बहती हुई मिली थी तब पुलिस ने तलाश भी की थी। वहीं, इस मामले में जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है।
बाइक पर जा रहे थे तीन युवक
बीती 6 जुलाई को हारसीपत्तन से मनाली की ओर बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। इसी बीच मंडी-पठानकोट NH पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आईं- जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि, लापता चल रहे तीसरे युवका का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल
बैजनी नाले में सर्च अभियान तेज
मामले की जानकारी देते हुए जोगिंद्रनगर पुलिस थाना के कार्यकारी प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस को किसी भी व्यक्ति के बहने की सूचना नहीं मिली थी। अब हारसीपत्तन के एक परिवार द्वारा युवक के लापता होने की सूचना मिली है। ऐसे में पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जो बाइक को पुलिस को पानी में बहती हुई मिली थी। जब उसके नंबर की जांच-पड़ताल की गई तो वाहन मालिक ने बताया कि उसने यह बाइक बाहरी राज्य के किसी व्यक्ति को बेच दी थी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।