हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां चठियार गांव में एक 59 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से गिरकर मौत हो गई है। घटना के वक्त व्यक्ति घर से सूखी लकड़ियां लाने के लिए निजी जमीन में गया हुआ था।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 साल का इंतजार खत्म, आज रस्सी से पहाड़ी पार करेंगे सूरत राम
लकड़ियां लेने गया था व्यक्ति
मिली जानकारी के अनुसार, चठियार गांव का रहने वाला विजय कुमार बीते कल दोपहर को घर से सूखी लकड़ियां लाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान जैसे ही वो आम के पडे़ पर चढ़कर सूखी लकड़ियों को काटने की कोशिश करने लगा। इसी बीच वो अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया।
पेड़ से गिर गया
इस घटना में विजय कुमार गंभीर रूप से घायाल होकर अचेत अवस्था में गिर गया। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे तुंरत प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया। साथ ही परिजनो को सूचित किया गया। मगर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाना खा रहा था परिवार, उठकर कमरे में चली गई महिला और…
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
उधर, विजय की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ा टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। विजय की मौत के बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी अकेले उसके कंधों पर आ गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विवि में नाइट ड्यूटी पर गया था युवक, सुबह परिजनों को मिली देह
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रखा गया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।