कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत सिर में गहरी चोट लगने के कारण हुई है। व्यक्ति स्थानीय लोगों को बाल एडिट के पास बेसुध पड़ा हुआ मिला था।
ढांक से गिरा व्यक्ति
बताया जा रहा है कि कल शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति निरमंड के बायल एडिट के पास बेसुध पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि बायल एडिट सड़क के पीछे पानी की कुहल के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
कुहल में बेसुध पड़ा मिला
शुरुआती जांच में पाया गया कि व्यक्ति करीब 50 फीट ऊपर ढांक से गिरा था। व्यक्ति के सिर से काफी खून निकल रहा था। जब तक लोगों को व्यक्ति के बारे में पता चला- उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
सिर से बह रहा था खून
पुलिस टीम को मृतक की जेब से आधार कार्ड और पैन कार्ड मिला है। मृतक की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है- जो कि ननखड़ी का रहने वाला था। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को सूचित किया- जिन्होंने मौके पर पहुंच कर शव कि शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : त्योहार पर घर लौट रहा था पूरा परिवार, काल का ग्रास बन गई मां-बेटी
मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्र शेखर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, मौत का कारण सिर में गहरी चोट लगना बताया जा रहा है।